दो नाबालिक दलितों के पिटे जाने पे राहुल बीजेपी-आरएसएस में खूब बरसे, कहा मनुवादी नफरत की जहरीली सोच है

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पाहुर गांव में दो नाबालिक पिछड़े जात के बच्चों को पिटे जाने पे राहुल गाँधी ने इसके लिए बीजेपी आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया और बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति के खिलाफ अगर हमने आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा.राहुल गाँधी ने ट्वीट कर के कहा की महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक “सवर्ण” कुएं में नहा रहे थे।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1007519009158332416
आज मानवता भी आखरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है।RSS/BJP की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति खिलाफ हमने अगर आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा l
आपको बता दे की महारष्ट्र जैसी घटना गुजरात में भी घटी थी जंहा एक 13 साल के नाबालिक ने रजवाड़ी जूती पहनी हुई थी , बस इस बात पे गुस्साए दबंगो ने उसे पीटा और पिटाई वाली विडिओ सोशल मीडिया पे डाल दी , इस तरह की घटना को गंभीरता से लेते हुए , राहुल गाँधी ने कहा की जंहा जंहा ये घटना हुए है वहां वहां बीजेपी की सरकार है l