अपराध :कुएं में नहाने पर पिछड़े समुदाय के दो बच्चो को नंगा कर के पीटा और पुरे गांव नंगा घुमाया..

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पाहुर गांव में हुए घटना समाज के मुँह पे तमाचा है ,और एक बहुत बड़ा सवाल भी की हम किस युग में जी रहे है की जातिवाद के नाम पे हम किसी इन्सान k के लिए जानवर बन जाते है , जी हाँ ऐसी तरह की घटना महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुआ जहाँ पिछडे़ समुदाय से आने वाले नाबालिग किशोरों को पीटने के बाद पूरे गांव के सामने नग्न अवस्था में घूमने के लिए मजबूर किया गया , वो भी सिर्फ इस जुर्म में क्यूंकि उन्होंने दूसरी जाति के कुएं में नहाने की जरुरत की थी i बस इतने से बात के लिए पहले उसे नंगा कर के पीटा फिर पूरा गांव घुमाया .
सूत्रों से पुलिस को पता चलते ही ,पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया , पुलिस के अनुसार, कुएं के मालिक ने अपने नौकर के साथ मिलकर इन दोनों के साथ ये बर्बरता दिखाइ थी . दरअसल सोशल मीडिया पे ये विडिओ वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी थी .पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ईश्वर जोशी और प्रहलाद लोहार को गिरफ्तार कर लिया और 11 जून को कोर्ट के सामने पेश करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। इस तरह की घटना बहुत निंदनीय है .