राहुल का वादा :मध्यप्रदेश में सरकार बनी तो 10 दिन में क़र्ज़ माफ़

मध्यप्रदेश के मंदसौर में “मंदसौर गोलीकांड” के बरसी और पुरे देश में चल रहे किसान आंदोलन को सम्बोधित करने राहुल गाँधी मंदसौर पहुंचे I पिछले साल मंदसौर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 6 लोगों को मौत हो गई थी. आज इसी की पहली बरसी है. कांग्रेस ने इस मौके पर ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ का आयोजन किया.साथ ही मृत किसानों को श्रद्धांजलि भी दी
Congress President @RahulGandhi meets the families of the farmers martyred in the police firing in #Mandsaur last year. #JusticeForFarmers pic.twitter.com/EqLhRimbQr
— Congress (@INCIndia) June 6, 2018
इस मौके पे राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार और उनके नीतियों पे जमकर हमला बोला, उन्होंने दावा किया की है की मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी उसके दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा. सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘सरकार के पास किसानों के लिए समय नहीं है।’ राहुल ने कहा, ‘मैं इस मंच से आश्वासन देना चाहता हूं कि जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी 10 दिन के अंदर कर्ज माफ हो जाएगा और जिन लोगों ने किसानों पर गोलियां चलाई हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएंगे।‘
मंदसौर में आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा की देश में इस वक़्त किसानों के सबसे बुरे हालात हैं राहुल ने कहा कि पूरे देश में किसान अपना हक मांग रहा है, चिल्ला रहा है और आत्महत्या कर रहे है. 1 साल पहले एमपी की सरकार ने किसानों पर गोली चलवाई.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा की ‘हम फूड चेन और फूड प्रोसेसिंग प्लान बनाएंगे।हर जिले में किसान सीधा अपनी उपज बेचेगा और आपकी जेब से एक पैसा शिवराज जी नहीं ले पाएंगे।साथ ही कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम खेतों के पास ही फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाएंगे जिससे किसानों को पूरा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि यहां जो लस्सुन होता है, दस साल में वो लस्सुन चीन की राजधानी बीजिंग में चीनी लोग खाएं. और साथ की कहा की वो खोखले वादे नहीं कर रहे I
मोदी जी पे तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा की दी जी पढ़े-लिखे तो हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई गलत है. उन्होंने आरएसएस वाली पढ़ाई की है, हमारी पढ़ाई उनसे पूरी अलग है. कांग्रेस के लोगों ने प्यार की पढ़ाई की है, लेकिन नफरत की पढ़ाई नहीं की है.साथ ही उन्होंने कहा की पीएम मोदी, नीरव मोदी को ‘नीरव भाई’ और मेहुल चोकसी को ‘मेहुल भाई’ बुलाते हैं.