व्यापार
अब होम लोन होगा महंगा ,RBI ने बार बढ़ाया रेपो रेट

मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल RBI ने पहली बार रेपो रेट बढ़ा दिया है , जिससे अब लोन लेकर घर खरीदना महंगा पड़ेगा आरबीआई की छह सदस्यीय मॉनेट्री पॉलिसी कमिटी ने बुधवार को रेपो रेट में इजाफा किया अब रेपो रेट 6.25 फीसदी है.रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है, अब रेपो रेट 6.25 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 6 फीसदी है l रेपो रेट बढ़ने से EMI खर्च बढ़ जाएगा Iसाथ ही रिजर्व बैंक ने SLR यानी सैच्युटरी लिक्विडिटी रेशियो में भी 2 फीसदी का इजाफा किया है.