बुरी तरह से गर्लफ्रेंड को पीटने के बाद , अरमान कोहली के जग रहे शादी के अरमान

गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को बुरी तरह से पीटने के बाद एक्टर अरमान कोहली के अब शादी के अरमान जग रहे है . जी हाँ पिछले दिनों लिव इन पार्टनर में रह रही गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को अरमान कोहली ने इत्ते बुरे तरीके से पीटा की , उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया, कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज हुआ, उनके माथे पर लगी चोट की सर्जरी की गई है. इधर पीटने के बाद अरमान कोहली गायब है पुलिस उनकी तलाश कर रही है. अरमान के बुरी तरह पीटने के बाद नीरू रंधावा ने खुलासा किया है, कि अरमान उनके साथ पैचअप करना चाहते हैं और उनसे शादी करने का वादा कर रहे हैं l
साथ ही नीरू रंधावा को फ़ोन पे मैसेज कर के माफ़ी मांगी और ऐसी गलती दुबारा नहीं करने का वादा दे रहे थे, और साथ ही शादी करने का भी वादा किया, अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा से वादा किया की वो पूरी तरह बदल जाएगा , दूसरा मौका देने की बात भी कही l नीरू रंधावा ने खुलासा किया है की वो अरमान से पिछले साल सितंबर में ब्रेकअप करना चाहती थीं. उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं था जब अरमान ने उनके साथ मारपीट हो, वो पहले भी ऐसा करते आए हैं.हर बार अच्छा बनाने का ढोंग कर के हमेसा अरमान ने यही किया है I