भारत
NEET Result 2018: आज आएगा CBSE NEET का रिजल्ट , यहाँ आसानी से देखे रिजल्ट्स
सीबीएसई नीट के रिजल्ट्स आज घोषित किये जाएंगे, इसकी सूचना मानव संसाधन मंत्रालय विभाग के सचिव अनिल स्वरूप ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है।मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई हुई थी जिसमे 13 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था l जिनके भविष्य का फैसला आज होगा l
CBSE informs that NEET results would be declared today.
— Anil Swarup (@swarup58) June 4, 2018
अगर कटऑफ की बात करे तो इस साल कट -ऑफ घटेगा क्यूंकि छत्रों के अनुसार इस साल फिजिक्स का पेपर कठिन आया था ,इस वजह से कट -ऑफ घट सकता है l वैसे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पे नीट 2018 में शामिल छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित होगा यहाँ आप अपने रिजल्ट देख सकते हैं l आज 2 बजे तक रिजल्ट्स जारी कर दिए जाएंगे l