स्मार्टफोन बताएगा शौच आने का सही समय ,शौच आने से कुछ देर पहले ही मोबाइल देगा अलर्ट

आये दिन टेक्नोलॉजी के नए नए आविष्कार , हमें चौका देते है l इस बार भी ऐसा ही कुछ चौकाने वाला आविष्कार हुआ है , जी हाँ आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की ,आपको शौच आने से पहले आपका स्मार्ट फ़ोन आपको बता देगा की आपको इस समय में शौच आएगा , जी हाँ चूंकिए मत ऐसा सच कर दिखाया है दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की एक टीम ने ,इसमें एक स्टेथोस्कोप और माइक्रोफोन को पेट पर लपेटा जाएगा. स्टेथोस्कोप आंतों की आवाज को सुनेगा और माइक्रोफोन के जरिए स्मार्टफोन को भेज देगा. यह पक्षाघात जैसे दिक्कतों से जूझ रहे लोगो के लिए कारगर सिद्ध होगा l और शौच आने से पहले ही उनके लिए सरे इंतजाम कर लिए जाएंगे l
इंस्टीट्यूट के कंप्यूटर साइंस विभाग की इस टीम में प्रोफेसर जूही के अलावा अनमोलप्रीत कौर, याशिका अरोड़ा, कृतिका बंसल और कुणाल सूर्यवंशी शामिल थे. परियोजना अभी परीक्षण के दौर में है , अभी ये टीम 100 लोगों पे परीक्षण करेगी फिर ऐसे सब के इस्तेमाल के लिए मारकेट में उतार दिया जाएगा l