खेल और मनोरंजन
अपने और एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ रिश्तों पे खुल के सामने आये क्रिकेटर लोकेश राहुल, जाने क्या कहा उन्होंने ..

क्रिकेटर लोकेश राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के रिश्तों पे चल रहे अटकलों पे लोकेश राहुल ने खुल के बोला और स्तिथि साफ की है . दरअसल कुछ दिन पहले लोकेश राहुल को निधि अग्रवाल के साथ देखा गया था l तब से मीडिया में य बात चल रही थी की उनके बिच कुछ चल रहा हो l लेकिन निधि अग्रवाल के साथ अपने संबंधों के बारे में उन्होंने खुल के बोला की क्या एक लड़का और एक लड़की दोस्त नहीं हो सकते.दरअसल वो एक ही शहर उन्होंने कहा है कि वे और निधि अच्छे दोस्त हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं,क्यूंकि हम एक ही शहर से है , और इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा की वे किसी को भी डेट करना शुरू करेंगे तो किसी से छुपाएंगे नहीं.