खेल और मनोरंजन
गाली लिखे हुई बल्ले से जोश बटलर ने की बल्लेबाजी ,आइसीसी करेगी कार्रवाई. .

पाकिस्तान और इंग्लैंड की बिच हुई टेस्ट मैच में क्रिकेटर जोश बटलर ने कुछ ऐसा किया की वो विवाद में आ गए जी हाँ पाकिस्तान के खिलाफ मैच जितने के बाद कमरे में आयी तश्वीर में साफ़ हुआ की जोश बटलर जिस बल्ले से बल्लेबाजी कर रहे थे उसपे भद्दी गाली लिखी हुई थी , जो की icc के नियमों के सख्त खिलाफ है , इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश बटलर के बल्ले पे ग्रेजी में गाली लिखी दिखी।
जब मैच के दरमियान ड्रिंक्स हुआ तब उन्होंने अपना बल्ला और हेलमेट ग्राउंड पे रख दिया तभी कैमरा मैन ने तश्वीर कैद कर ली, जिसपे अंग्रेजी में F**K it लिखा हुआ था। अब इस गलती का खामियाज़ा बटलर को भुकतना पड सकता है l