IPL क्वालिफ़ीयर 2: आज फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगे KKR VS SRH

आज शाम 7 बजे से आईपीएल के क्वालिफायर-२ के मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी I बताते चले की चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी है तो आज जो भी टीम जीतेगी उस टीम का फाइनल मुकाबला धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगी l इस लिहाजे भी ये मुकाबला बहुत टक्कर का होगा दोनों टीम अपना पूरा प्रयास करेगी जितने के लिए
1⃣ Opponent 👊
2⃣ Impressive scores 👏
3⃣ Hope @lynny50 works his magic once again against @SunRisers🤞#SRHvKKR #TeesraVaar #KKRHaiTaiyaar #Qualifier2 pic.twitter.com/mWLvPOWxWf— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 25, 2018
उधर SRH को यह मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेलना होगा जो स्पीन बॉलर्स के लिए काफी मददकर साबित हुई है तो बल्लेबाजों के लिए भी आज का मैच एक इम्तिहान से कम नहीं है l