Virul Vedio :दर्द भरे नग्मों पे बॉयफ्रेंड के घर के बाहर झूम के नाची गर्लफ्रेंड ,बॉयफ्रेंड ने दिया था धोका

सोशल मीडिया पे आये दिन अजीबो गरीब Vedios Virul होती रहती है ,लेकिन इस बार सबसे हट के एक विडिओ Virul जिसको लाखों लोगो ने देखा ,इस विडिओ में लड़की अकेले Dj पे नाचते हुई नज़र आ रही है और पास खड़ी भीड़ उसपे हस्ते हुई नज़र आ रही है l
लोग हैरान भी है और ये घटना हास्यप्रद भी की एक लड़की को ऐसा क्या सुझा की वो इस तरह अकेले नाचने को मजबूर हो बैठी.इस विडिओ में कभी दर्द भरे नग्मों पे तो कभी तेरे इश्क में नाचेंगे जैसे गानों में झूमती नज़र आयी l
सॉइल मीडिया पे कुछ लोगो का कहना है की प्यार में धोखा खाने के बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड के घर के बाहर Dj ले जाकर नाची और बताया ये भी जा रहा है की लड़की नशे में थी l हलाकि इस विडिओ को लोगो ने खूब शेयर किया और लाखों ने देखा l सूत्रों से पता चला की ये लड़की गुरुग्राम के पटौदी शहर के हेलमंडी की है l