हादसा: वायु सेना का सुखोई विमान नासिक में दुर्घटनाग्रस्त…

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का लड़ाकू विमान सुखोई आज महाराष्ट्र के नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि दोनों पायलेट सुरक्षीत है, हताहत होने कि कोई ख़बर नहीं आयी है, बुधवार को नासिक के पास खेतों में सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, ये विमान स्वदेशी तकनीकों से निर्मित विमान था जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया था I सूत्रों से पता चला है कि विमान में अचानक तकनिकी ख़राबी आने से ये दुर्घटना हुई है I
हालांकि सुखद बात ये है कि दोनों पायलट दुर्घटना से पहले सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए थे। वायु सेना के जवान अपने डेली रुटीन अभ्यास पे निकले थे, तभी अचानक तकनिकी ख़राबी आने से ये दुर्घटना हुई I ये घटना 11:05 के आस पास पिंपलगाँव में हुई थी, जानकारी मिलते ही नजदीकी पुलिस स्टेशन ने मौके पे जाके हालात को काबू किया I आपको बता दें कि इसी महीने गुजरात में कच्छ के मुंद्रा जिले में एक भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।