तानाशाह किम जोंग ने अपने ही सेनाधिकारी को मौत के घाट उतारा, दाग दी 90 गोलियां..

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग की क्रूरता से हर कोई परिचित है, आए दिन उनकी क्रूरता के किस्से सुन के दिल दहल जाता है, फिर से अपनी क्रूरता साबित करते हुए तानाशाह किम जोंग ने अपने ही सेनाधिकारी को सरेआम 90 गोलियों से छलनी करवा मौत के घाट उतार दिया।
लेफ्टिनेंट जनरल ह्योंग जू-सोंग पर जवानों को तय सीमा से ज्यादा खाना और ईंधन बांटने के आरोप थे, इसलिए देशद्रोह के इलज़ाम में उनको ये सज़ा सुनाई गयी l सैन्य अफसर लेफ्टिनेंट जनरल ह्योंग जू-सोंग को राजधानी प्योंगयोंग स्थित मिलिट्री एकेडमी में सजा-ए-मौत दी गई।
दरअसल जनरल ह्योंग जू-सोंग का कहना था कि परमाणु हथियार और रॉकेट बनाने के लिए हम और भूखे नहीं रह सकते, और इस वजह से उस अधिकारी ने जवानों के परिवारों के लिए ज्यादा चावल और ईंधन बांटने के निर्देश दिए थे। और ये बात किम जोंग को पसंद नहीं आयी और अपने ही उच्च सेनाधिकारी को गोली से भुनवा दिया l