देखते ही देखते श्मशान में तब्दील हो जाता मुंबई का रिहाइशी इलाका, कैप्टन मारिया की बहादुरी से हादसा टला..

मुंबई :तो देखते ही देखते मुंबई में हजारों लोगों की जान चली जाती, मारिया ने अपनी जान दे दी लेकिन रिहाइशी इलाके में विमान नहीं गिरने दिया। सूत्रों के मुताबिक विमान में अचानक ख़राबी आने की वजह से हादसा हुआ, उन्होंने निर्माणाधीन इमारत की जगह पर विमान का रुख मोड़ दिया और प्लेन क्रैश हुआ, अन्यथा रिहाइशी इलाके में विमान गिरने से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान होता।
विमान हादसे की ख़बर सुनते ही उनके परिवार पे दुख का पहाड़ टूट गया है, मरिया की एक बेटी भी है, मरिया मीरा रोड के काशीमीरा में रहती थी हालांकि उनका पैतृक घर उत्तर प्रदेश के बदायूं में है, उनके पिता का रो रो कर बुरा हाल है, मौत होने की खबर से पूरे कस्बे में गम का माहौल है। विमान कंपनी में एयरक्राफ्ट मैकेनिकल इंजीनियर सुरभि गुप्ता भी हादसे का शिकार हो गई है l
निर्माणाधीन इमारत परिसर जहां प्लेन क्रैश हुआ उस वक़्त वहां 50 मजदुर भोजन कर रहे थे ,फिर भी 2 मजदुर बुरी तरह से घायल हो गए, हादसे कि जांच की जा रही हैl