खुलासा :गौरी लंकेश के हत्यारों ने बनायी थी अभिनेता प्रकाश राज को मारने की साजिश..

पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले की जांच कर रही एसआईटी ने खुलासा किया है कि गौरी लंकेश की हत्या के बाद अपराधियों के निशाने पर थे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज, अपराधियों ने इनकी हत्या की पूरी साजिश रची थी l
मामले में आरोपी परशुराम वाघमोरे और बाकियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हत्यारे प्रकाश राज को भी जान से मारना चाहते थे। प्रकाश राज ने दक्षिणपंथी संगठनों के खिलाफ कई बयान दिए थे। और यही वजह है कि परशुराम वाघमोरे प्रकाश राज को मारना चाहता था l सूत्रों के मुताबिक प्रकाश मंगलौर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे और वहीं उनकी हत्या की योजना बनाई गई थी।
साथ ही अपराधियों ने 11 लोगों की सूची बनायीं थी जिसे वो मारना चाहते थे, गृह मंत्रालय को इन 11 लोगों की सुरक्षा कड़ी करने के सुझाव दिए गए हैं। उधर एसआईटी का दावा है कि वह इस केस को सुलझाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। एसआईटी को अब हत्या में इस्तेमाल हुई बंदूक और उस बाइकसवार की तलाश है l