बिहार : पढ़कर वापस लौट रही छात्रा के साथ 7 मनचलों ने किया जबरदस्ती, बनाया विडिओ

बिहार में महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा, एक के बाद एक शर्मसार कर देने वाली खबरें बिहार से आ रही है, इस बार खबर बिहार के सहरसा से आयी जहाँ पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ कुछ मनचलों ने छेड़ छाड़ कि और विडिओ भी बनायीं, विडिओ वायरल होते ही बवाल मच गया l
दरसअल विडिओ में पीड़ित छात्रा साइकिल से पढ़कर लौटते हुए दिख रही है, साइकिल के करियर पे किताबें रखी हुई है, इसी दौरान कुछ लड़के छात्रा को रोक कर उसके साथ छेड़ छाड़ शुरू कर देते है छात्रा हाथ जोड़ कर विनती करती है लेकिन मनचले नहीं मानते है, और खुलेआम गांव की रोड पर जबरदस्ती करते हैं कुछ मनचले युवक लड़की का दुपट्टा तक खींच लेते हैं. जब वह भागने का प्रयास करती है तो उसे खदेड़कर जमीन पर पटक देते है. लड़की गिरगिराती रहती हैं लेकिन मनचले नहीं सुनते l
नीतीश राज में बिहार फिर शर्मसार, सहरसा में स्कूल जाती लड़की का यौन उत्पीड़न.
नीतीश जी कब अंत होगा ऐसी घटनाओं का?
https://t.co/ADzKnfp3fr— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 27, 2018
बिहार में महिलाओं के प्रति लगातार तेजी से हो रही घटनाओं ने सबको चौंका के रख दिया हैं आये दिन लगातार बिहार से इस तरह कि घटना का पता चल रहा हैं, अभी 2 दिन पहले ही गया से कुछ इसी तरह कि घटना का पता चला था तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्विटर पे इस घटना को शेयर किया और दुःख जाहिर करते हुए नितीश सरकार को इस तरह कि घटनाओं के लिए कटघरे में खड़ा किया l
छेड़छाड़ करने के मामले में तीन मनचलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. वीडियो के आधार पर एक लड़के को गिरफ्तार किया जा चुका है. दो अन्य लड़कों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है l
रिपोर्ट : रंजन “सुमन “