हरियाणा : रोहतक के गुरुकुल में छात्रों के साथ एक साल से हो रहा था दुष्कर्म

हरियाणा के रोहतक जिले से शर्मसार कर देने वाली घटना का पता चला, जहाँ रोहतक के एक गुरुकुल में सातवें कक्षा में पढ़ने वाले कुछ छात्रों का यौन शोषण किया गया, इस घटना को अंजाम उसी हॉस्टल में पढ़ने वाले 12वीं व 10वीं के छात्रों ने दिया, घटना का पता चलते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया l
दरसअल बच्चाें के साथ यह कुकर्म एक साल से हो रहा था। मामले का पता तब चला जब रविवार को रक्षाबंधन के मौके पर परिजन के बच्चों से मिलने पहुंचे थे । परिजन मिलकर वापस लौटने लगे तो बच्चे रोने लगे। परिजनों ने पूछा तो बच्चों ने रो-रोकर आपबीती सुनाई। जब मिलने के बाद वापस जाने लगी तो बेटा रोने लगा। कहां, मैं भी साथ चलूंगा। पर पेरेंट्स ने समझाया और मना किया । लेकिन वह नहीं माना तो उसे शक हुआ। प्यार से कोने में ले जाकर पूछा तो उसने अपनी आपबीती सुनाई की उसके साथ उसके सीनियर्स छात्र दुष्कर्म करते है ये सुन के उनके होश उड़ गए l
इसके बाद परिजन सदर थाने में पहुंचे और स्कूल प्रबंधन व आरोपित बच्चों के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामला तूल पकड़ता जा रहा है एक बच्चे के खुलाशे के बाद और भी बच्चों ने खुलासा किया की उनके सीनियर्स उनके साथ बाथरूम में कुकर्म करते थे l साथ ही मार पिट करने का भी आरोप लगाया है l
परिजन का आरोप है की गुरुकुल इस मामले को दबाना चाह रही है, कुछ समय पहले भी बच्चों ने इस संबंध में शिकायत की थी मगर गुरुकल प्रबंधन के लापरवाही के वजह से मासूमों के साथ एक साल से दुष्कर्म होता रहा l