भारत
दिल्ली में गैस रिसाव: चार छात्राएं आईसीयू में

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक कंटेनर डिपो से गैस रिसाव हुआ है जिसकी चपेट में आने से कम से कम 200 स्कूली लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकतर लड़कियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन चार लड़कियां अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं
माना जा रहा है कि लीक हुई गैस क्लोरोमिथाइल है जिसका इस्तेमाल कीटनाशक बनाने में किया जाता है.गैस रिसाव के बाद कंटेनर डिपो के नजदीक स्थित स्कूल को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था
दिल्ली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग का कहना है कि घटनास्थल पर राहत दलों को भेजा गया था और ख़तरे की कोई बात नहीं है दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के विशेषज्ञ लीक हुए रसायन की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.
Koi nhi aisi khaber jis pr nhi “Sbt24.tv” ki nazer