विशेष पोस्ट
श्मशान घाट से कफन चोरी कर बेचने वाला गैंग गिरफ्तार

संवाददाता “नकुल चावला”(पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी)
*बागपत* पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 7 लोगो को किया गिरफ्तार श्मशान घाट से मुर्दो के ऊपर रहने वाले कपड़ो को करते थे चोरी और चोरी के कपड़ो को प्रेस कर दोबारा पेकिंग कर उन पर ग्वालियर का मार्क लगाकर महँगे रेट में बेचते थे,पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार गेंग को पकड़ा -मोके से भारी मात्रा में चोरी किये हुए कपड़े किये बरामद,
बागपत पुलिस ने 7 ऐसे बेशर्म अपराधी पकड़े हैं जो की लाशों से कफन चुराकर दुकानों पर ले जाकर भेजते थे अपराधियों के नाम इस प्रकार हैं
1.प्रवीन जैन
2.आशीष जैन
3.ऋषभ जैन
4.श्रवण शर्मा
5.राजू शर्मा
6.बबलू
7.शाहरुख खान
इन कफन चोरों के पास से 520 चादर,127 कुर्ते,140 कमीज बरामद हुए हैं!