भारत
एक फरवरी से एटीएम से कैश निकालने पर लगी रोक खत्म

नई दिल्ली पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद एटीएम से पैसा नहीं निकाल पा रही बड़ी आबादी के लिए खुशखबरी है। सरकार एक फरवरी से एटीएम से पैसे की निकासी पर लगाई गई सीमा को खत्म करने जा रही है। फिलहाल एटीएम से नगदी निकासी की रोजाना की सीमा 10000 रुपये है।
हालांकि बचत खातों से साप्ताहिक 24000 रुपये की निकासी की सीमा बरकरार रहेगी। आरबीआई ने कहा है कि निकट भविष्य में इस सीमा को खत्म करने पर विचार किया जाएगा। आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक करंट अकाउंट्स/ कैश क्रेडिट अकाउंट्स/ ओवरड्राफ्ट अकाउंट्स से निकासी की सीमा को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है। हालांकि, आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि डिजिटाइजेशन को प्रमोट करने की मुहिम में अपना योगदान देते रहें।