अन्य
आश्चर्यजनक :दुनिया का पहला डॉगी जिसने 21 बच्चों एक बार में दिया जन्म ,25 लाख का है एक डॉगी..

क्या आपने कभी सुना है की, एक डॉगी ने एक साथ 21 बच्चों को जन्म दिया हो , तो चौंकिए मत ऐसा सच कर दिखाया हे अमेरिकी पिटबुल टेरियर प्रजाति की डॉगी ईवा ने , ईवा ने एक बार में 21 बच्चों को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल ये डॉगी बेंगलुरु के रहने वाले सतीश की है .
उन्होंने 2017 में ईवा समेत दो पिटबुल डॉग को ऑस्ट्रेलिया से खरीदा था। आप इवा की कीमत जान के हैरान हो जायेंगे उन्होंने इवा को 25 लाख में खरीदा था. और अभी अभी पैदा हुए एक डॉगी के बच्चे की कीमत 1.5 लाख रुपये है।
आपको बता दे की जन्म लिए 21 बच्चों में 4 बच्चे ने पैदा लेते ही दम तोड़ दिया अभी 17 बच्चे जिंदा और स्वस्थ है . इस प्रजाति की डॉगी ने अधिकतम 12 से 13 बच्चे पैदा किए थे। लेकिन इवा ने एक साथ 21 बच्चों को जन्म देकर नया रिकॉर्ड बना दिया है l