शर्मनाक : राजस्थान में 35 साल के व्यक्ति ने 6 साल की बच्ची से रचायी शादी..

राजस्थान से शर्मशार कर देने वाली घटना का पता चला है , जो वाकई में समाज को सोचने पे मजबूर करता है की हम किस युग और समाज में जी रहे है , दरअसल मामला राजस्थान के एक गांव की है जहाँ 35 साल के एक व्यक्ति द्वारा 6 साल की बच्ची से शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है , हैरानी वाली बात ये है की ये शादी दोनों के माता पिता और वहां के समाज के मौजूदगी में हो रही थी . किसी ने उस मासूम बच्ची के बारे में नहीं सोचा .
आपको बता दे की अपने से 29 साल छोटी बच्ची से शादी करने वाला ये शख्स चितौड़गढ़ जिले में गंगरार की सोनियान पंचायत का एक वार्ड सदस्य है . इस ख़बर की सूचना जैसे ही गंगरार एसडीएम ज्ञानमल खटीक को मिली उन्होंने तुरंत पांच सदस्यीय एक टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए। जांच टीम आने से पहले ही आरोपी फरार हो गया , हालांकि जांच अभी भी चल रही है , गंगरार एसडीएम ज्ञानमल खटीक ने बताया की जांच चल रही है , आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी l