भारत
सीबीएसई 10वीं के परिणाम घोषित, 499 अंकों के साथ 3 लड़किया तथा 1 लड़के ने एक साथ किया टॉप

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए है, इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है ,इस बार 3 लड़कियों के साथ एक लड़के ने टॉप किया है, इन्होने कुल 499 अंक प्राप्त किये I
डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश इंटरनैशनल स्कूल, एवं शामली की नंदिनी गर्ग और भवानी विद्यालय कोचिन की श्रीलक्ष्मी जी ने सीबीएसई 10वीं क्लास का एग्जाम टॉप किया है। इन सभी ने 500 में से 499 मार्क्स प्राप्त किये है I इस बार का कुल पासिंग पर्सेंटेज 86 % रहा ,इस बार कुल 1624682 छात्रों ने एग्जाम दिए थे जिसमे कुल 1408594 छात्र ने एग्जाम पास किया I लड़कियों के पासिंग पर्सेंटेज 88.67 % रहा वही लड़को के पासिंग पर्सेंटेज 85.32 % रहा इस तरह देखा जाए तो लड़कियों का परफॉरमेंस लड़को से बेहतर रहा I