अलर्ट : यूपी-बिहार-झारखंड में आये भीषण आंधी-तूफ़ान ने 45 लोगो की ली जान , आकाशीय बिजली बरपा रही कहर

बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिन से चल रहे भारी आंधी तूफ़ान और वज्रपात लोगो के लिए मौत का काल साबित हो रही है ,क्यूंकि आंधी तूफ़ान के चपेट में आकर अभी तक 45 लोगो ने अपनी जान खो दी, वही कई लोग घायल हुए है.लेकिन आंधी तूफ़ान रुकने का नाम नहीं ले रही,यहाँ का पूरा जन-जीवन त्रस्त है I
बिहार ,झारखंड में सबसे ज्यादा नुकसान
यहाँ बिजली, दीवार और घर के गिरने से यहाँ पे अभी तक 17 लोगो की जाने गयी I गया में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में 12 साल की एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। रोहतास ,औरंगाबाद ,मुंगेर जैसे अलग अलग जगहों पे जान माल का भारी नुकसान हुआ है l बिहार में बच्चों की भी अधिकं जाने गयी है l उधर झारखंड में 13 लोगों की मौत बिजली गिरने की वजह से हुई है,यहाँ भाड़ी बज्रपात हुआ है ,आसमान से मानो मौत का कहर टूट पड़ा हो l चतरा , रांची , पलामू व रामगढ़ और हजारीबाग व लोहरदगा में भारी नुकसान हुआ हैं I यहाँ अलग अलग जगहों पे काफी लोगो की जाने गयी I
UP में भी भारी नुकसान
UP में आ रहे आंधी की वजह से यहाँ भी 5 लोगो की जाने चली गयी, यहाँ उन्नाव और कानपुर में 5 लोगो की मौत हुए और भारी नुकसान हुआ है यहाँ भारी बारिश और बिजली गिरने से ज्यादा क्षती हुई है यहाँ मौसम अभी भी अलर्ट पे है I
मौसम विभाग ने दिया अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार और UP के सब जगहों पे हाई अलर्ट किया है अभी भी आंधी तूफ़ान आने की पूरी आशंका है मौसम विभाग का कहना है की यहाँ 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तूफ़ान आ सकता है. बिहार के कई हिस्सों में जैसे की मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, दरभंगा और आस पास इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश और बिजली गिरने की पूरी संभावना है I