तो लीजिये हर्बल साबुन ,तेल के बाद बाबा रामदेव ने लॉन्च किया पतंजलि का सिम कार्ड,जल्द होगा स्टोर्स पे उपलब्ध

आयुर्वेद प्रोडक्ट्स की दुनिया में धमाल मचाने के बाद ,बाबा रामदेव ने टेलीकॉम की दुनिया में हाथ डाल दिया है ,जी हाँ पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ मिलकर अपना सिम कार्ड लॉन्च किया है जो जल्दी ही ग्रांहको के लिए स्टोर्स पे उपलब्ध होंगे I हालांकि ये सिम आयुर्वेदिक तो नहीं होगा लेकिन इस सिम का नाम “स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड” रखा गया है I
अभी ये सिम कार्ड बस केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया गया है ,जल्द ही इसे मारकेट में पूरी तरह से सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा I हालांकि पतंजलि ने इस सिम कार्ड को बम्पर ऑफर्स और प्लान के साथ लॉन्च किया,इस प्लान में 144 रुपए का रिचार्ज करने पर पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 मैसेज और दो जीबी इंटरनेट मिलेगा.साथ ही सिम होल्डर्स को 2.5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा। इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट होने पर ही कवर किया जाएगा। साथ ही पतंजलि सिम कार्ड उपभोक्ताओं को पतंजलि के सभी उत्पाद खरीदने पर 10 परसेंट की छूट देगी. यह सिम बीएसएनएल स्टोर तथा पतंजलि स्टोर्स पे उपलब्ध होगी I
रिपोर्ट :प्रियरंजन “सुमन”