बीजेपी विधायक का बेतुका बयान, गौ हत्या के वजह से केरल में आया भयंकर बाढ़, भगवान ने दी है सज़ा l

केरल में आई भयावह जल प्रलय ने जहां पुरे केरल को झकझोर के रख दिया अभी भी जन जीवन अस्त व्यस्त है और पुनर्वास का काम चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक इस दुर्घटना पर भी राजनितिक रोटियां सेंकने से पीछे नहीं हट रहे कर्नाटक से भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने अपने बेतुके बयान में कहा कि गौहत्या और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से यह सब झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने बयान में कहा की ‘गोहत्या हिंदू धर्म की भावनाओं के विपरीत है। किसी को दूसरे धर्म की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। देखिए केरल में जो हुआ, उन्होंने खुलेआम गायों को कत्ल किया था और एक साल से कम समय में ही वह इस स्थिति में पहुंच गए हैं। जो भी हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा उन्हें इसी तरह से दंड मिलेगा।’ आपको बता दे कि इससे पहले भी वो विवादित बयान देते रहे है कुछ समय पहले बुद्धिजीवियों को खतरनाक बताते हुए गोली मारने का बयान दिया था जिससे खूब विवाद हुआ था l
अभी भी केरल में लाखों लोग राहत केम्पों में फसे हुए है, भीषण बाढ़ की वजह से 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, केरल में इस बाढ़ की वजह से कड़ोरों का नुक्सान हुआ और लाखों लोग बेघर हो गए वहीं दूसरे तरफ बीजेपी विधायक का बयान जले पर नमक डालने का काम कर रही है l
रिपोर्ट : रंजन “सुमन ”