टैकनोलजी

सबसे पहले पाना चाहते हैं Nothing की स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और 65 वॉट Gan चार्जर? तो जान लीजिए डिटे

CMF New Products: ट्रांसपेरेंट फोन से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान हासिल करने के बाद अब नथिंग भारत में अपने सब ब्रांड-CMF को लॉन्च करने जा रही है. CMF by Nothing के तहत कंपनी 26 सितंबर को भारत में 3 प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. इसमें Nothing Buds Pro, Watch Pro और 65 वॉट Gan चार्जर शामिल है. आप इन प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट के माध्यम से 25 सितंबर दोपहर 12 बजे से प्री-बुक कर पाएंगे. प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट वाउचर देगी. हालांकि पहली सेल डेट क्या होगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं है.

सबसे पहले आजमा सकते हैं CMF के प्रोडक्ट्स 

अगर आप CMF के Nothing Buds Pro, Watch Pro और 65 वॉट Gan चार्जर को सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप इन्हें दिल्ली से ले सकते हैं. दरअसल, जिस तरह कंपनी ने Nothing Phone 2 के लॉन्च होने पर इसे Nothing Drop के माध्यम से दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों के बीच सबसे पहले रखा था, इसी तरह कंपनी इस बार CMF के प्रोडक्ट्स को भी लोगों के बीच रख रही है. आप दिल्ली के Superkicks store से 30 सितंबर को इन प्रोडक्ट्स को खरीद पाएंगे. इसी तरह लंदन में भी कंपनी एक स्पेशल ड्राप इवेंट आयोजित करेगी. इस बात की जानकारी CMF by Nothing के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है.

स्पेक्स 

अपकमिंग CMF Watch Pro में आपको 1.96 इंच की रैक्टेंगुलर AMOLED स्क्रीन मिलेगी जो 600 निट्स से ज्यादा के ब्राइटनेस के साथ आएगी. लीक्स में कहा गया है कि स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा जो आज के हिसाब से ओबवियस है. इसके अलावा Nothing Buds Pro में आपको 45Db तक की नॉइज कैंसलेशन मिलेगी. इन डिवाइसेस के लिए चार्जर दो यूएसबी-सी पोर्ट और एक टाइप-ए पोर्ट के साथ आएगा. कंपनी ने कहा कि नए प्रोडक्ट्स फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर ऑनलाइन और विजय सेल्स समेत चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.

इतनी हो सकती है कीमत  

प्राइस की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, CMF Watch Pro की कीमत 4,500 रुपये हो सकती है, जबकि बड्स प्रो 3,500 रुपये की कीमत के साथ आ सकते हैं और 65W GaN चार्जर की कीमत 3,000 रुपये हो सकती है.

वीवो और मोटोरोला ने लॉन्च किए नए फोन 

वीवो और मोटोरोला ने अपने बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. आप Vivo T2 Pro 5G को 8/128GB और 8/256GB में खरीद सकते हैं. फोन की कीमत क्रमश: 23,999 रुपये और 24,999 रुपये है. इसी तरह मोटोरोला के MOTOROLA Edge 40 Neo को आप 8/128GB और 12/256GB में खरीद सकते हैं. फोन की कीमत 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है. हालांकि कंपनी फेस्टिवल सीजन के तहत फोन को 20,999 और 22,999 रुपये में बेच रही है.

यह भी पढ़ें:

Buying Guide: घर के लिए कितने Mbps वाला इंटरनेट प्लान बेस्ट है? 10, 30, 50 या 100? यहां समझिए

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button