फिल्म शूटिंग के दैरान महानायक अमिताभ बच्चन की बिगड़ी सेहत

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से जुडी हुइ बुरी खबर आयी , जोधपुर में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग कर रहे थे तभी सेट पे ही अमिताभ बच्चन की अचानक तबियत खराब हो गयी l जल्दबाजी में मुंबई से डॉक्टरों की एक टीम को जोधपुर बुलाया गया,जिन्होंने उनका मेडिकल ट्रीटमेंट किया दरअसल उनको पेट दर्द की शिकायत थी I
अब डॉक्टरों का कहना है की उनकी हालत में सुधार है और अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे है l डॉक्टर्स टीम को लीड कर रहे गैस्ट्रोलॉजिस्ट जयंत बार्वे ने एक इंटरव्यू में बस पेट में दर्द होने की बात कही l
इसी बिच उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन का बयान आया है की जया ने कहा है कि अब अमित जी ठीक हैं। फिलहाल अमिताभ जोधपुर में ही हैं। अभी वो जोधपुर में ही आराम करेंगे ।इसके बाद फैंस को बड़ी रहत मिली lवहीं रजनीकांत भी खबर सुनते घबरा गए उन्होंने कहा, ‘मैंने अमिताभ की तबीयत बिगड़ने के बारे में सुना। मैं उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करूंगा।