सुकमा : नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद

सुकमा में नक्सलियों के द्वारा किये गए IED ब्लास्ट में CRPF के 9 जवान तब शहीद हो गए ये हमला सीआरपीएफ की 212 बटालियन पर हुआ। और ये हमला उस वक़्त हुआ जब जवान मंगलवार को सर्चिंग पर निकले थे तभी IED ब्लास्ट हुआ जिसमे 9 जवान की मौत हो गयी ,और करीबन आधा दर्जन घायल बताये जा रहे है I
ज्ञात हो की पिछले २ मार्च को तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्टेट पुलिस ने नक्सलियों की शादी में धावा बोलकर दस नक्सलियों को मार गिराया था। इसलिए नक्सली बौखलाए हुए है और इस घटना को अंजाम दिया है ल
स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने बताया, ”सीआरपीएफ के जवान एंटी लैंडमाइन व्हिकल से किस्टाराम से पैलोडी की ओर जा रहे थे। तभी नक्सली घात लगाए बैठे थे और IED ब्लास्ट हुआ और 9 जवान शहीद हो गए l
हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ डीजी को छत्तीसगढ़ भेजा है।और साथ ही ट्वीट करते हुए बोला है की ‘मेरी मारे गए जवानों के परिवार के साथ है। मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होनेे की कामना करता हूं। मैंने सीआरपीएफ डीजी से इस बारे में बात की है और उन्हें छत्तीसगढ़ जाने को कहा है।
6 दिन पहले भी हुआ था हमला 7 मार्च को आईईडी ब्लास्ट में कांकेर में किलेनार इलाके में घात लगाए नक्सलियों ने बीएसएफ पार्टी पर हमला कर दिया था। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट व एक जवान शहीद हो गए थे।