YOGA DAY: भारतीय सैनिकों का अनोखा रिकॉर्ड ,18,000 फीट की ऊंचाई पर किया योग,देखें विडिओ

भारत की पहचान “योग ” और इसलिए भारत को योग भूमि कहते है , लेकिन आज ये सिर्फ भारत तक ही सिमित नहीं है , आज इसकी ताकत का अंदाज़ा पुरे विश्व को है , आज इंटरनेशनल योग दिवस है , आज पुरे विश्व में योग दिवस को मनाया जा रहा है , भारत सहित पूरे विश्व में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को मनाया गया।
#WATCH Indo-Tibetan Border Police personnel perform Surya Namaskar in cold desert of Ladakh at an altitude of 18,000 feet pic.twitter.com/ky3PmJUm0G
— ANI (@ANI) June 21, 2018
आज जहां प्रधानमंत्री के साथ देश के बड़े बड़े नेता से लेकर बॉलीवुड तक, हर क्षेत्र के लोगों ने अलग अलग जगहों पे योग किया , वहीं अपने बहादुरी के लिए विख्यात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों ने लद्दाख की ठिठुरती ठंड में 18,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया।और योग की ताकत को दिखया , इन जवानों ने योग कर सबको चौंका दिया , ये अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है . माइनस डिग्री तापमान और ऊपर से 18,000 फीट की ऊंचाई और खून को जमा देने वाली बर्फीली हवाएं उसमे सूर्य नमस्कार और योग की साधना वाकई ये बहादुरी भारतीय जवान ही कर सकते है .