टैकनोलजी

Honda ला रही है नई सस्ती बाइक, बेहतरीन माइलेज के साथ देगी Hero Splendor को टक्कर – Upcoming Honda Bike Honda is bringing new cheap bike will compete with Hero Splendor with excellent mileage


Upcoming Honda Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) एक जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। देखा जाए तो ऑटो बाजार में होंडा (Honda) की जबरदस्त टू-व्हीलर और फॉर-व्हीलर मौजूद हैं। वैसे हौंडा को टू-व्हीलर की बात करें तो कंपनी ने बाजार में एक से बढ़कर एक टू-व्हीलर लॉन्च कर रखी हैं। वहीं हौंडा ने जानकारी दी है कि वह 15 मार्च 2023 तक एक नई 100cc बाइक लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि इतनी जानकारी जरूर दी है कि यह बेहतर माइलेज वाली गाड़ी है।

देखिए Upcoming Honda Bike की डिटेल

वैसे मौजूदा समय में 100cc सेगमेंट में हौंडा के पास 2 बाइक हैं। इनमें CD 110 ड्रीम DLX और Livo हैं। यह 109.51cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं। यह इंजन 7,500rpm पर 8.7bhp की मैक्स पावर और 5,500rpm पर 9.3Nm टार्क पैदा करता है।

माना जा रहा है कि कंपनी इस नए इंजन वाली बाइक को बाजार में उतारकर होरी स्प्लेंडर को टक्कर देगी। यानी इस नई Honda 100cc बाइक का मुकाबला Hero Splendor Plus से होगा। वैसे Hero Splendor Plus की बात करें तो इसका 97.2cc इंजन  8bhp पावर आउटपुट देता है।

इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि 65 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज ऑफर करती है। कीमत की बात करें तो Honda 100cc बाइक की कीमत लगभग 60,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

वैसे दूसरी तरफ देखा जाए तो बाइक सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर का अलग ही दबदबा है। यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। वहीं स्कूटर सेगमेंट में हौंडा का दबदबा बना हुआ है। हौंडा का बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा है।

ये भी पढ़ें- NPS में पैसा लगाया है तो ध्यान दें, इसके नियमों में हुआ है बड़ा बदलाव, अब निकालना पैसा हो तो करना होगा ये काम

अब WhatsApp चलाने में आएगा और मजा! आ रहा है नए फीचर, गायब हुए मेसेज देख सकेंगे

खरगोन: 1 लाख 72 हजार 883 किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की राशि पहुँची

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button