टैकनोलजी

MWC 2023 में लेनोवो के 2 लैपटॉप हुए लॉन्च, साथ में होम यूजर्स के लिए पेश हुआ ये खास मॉनिटर

MWC 2023 शुरू हो चुका है. अभी तक स्मार्टफोन के पेश होने की खबरें ही हाईलाइट हो रही थी, लेकिन शो में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि लैपटॉप को भी लॉन्च किया गया है. यह लैपटॉप Lenovo ने लॉन्च किया है. लेनोवो ने  मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस शो में ThinkPad Z13 और Z16 जेन 2 लैपटॉप को लॉन्च किया है. इन दोनों लैपटॉप में पावर के लिए दमदार बैटरी के साथ AMD रेजन 7000 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा, होम यूजर्स के लिए Lenovo ThinkCentre TIO Gen 5 मॉनिटर भी पेश किया गया है. आइए इन लैपटॉप व मॉनिटर के बारे में डिटेल में जानते हैं. 

Thinkpad Z13 Gen 2 & Z16 Gen 2 लैपटॉप के फीचर्स

लेनोवो के दोनों लैपटॉप WUXGA (1,920 x 1,200) IPS LCD, WQXGA (2.8K) OLED और WQUXGA (4K) OLED डिस्प्ले के साथ पेश किए गए हैं. दोनों लैपटॉप की स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है और इनमें टच का सपोर्ट भी दिया गया है. लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर दिया गया है. बैटरी की बात की जाए तो जेड16 में 72Wh की बैटरी, जबकि जेड13 में 51.5 Wh की बैटरी दी गई है.

ग्राफिक कार्ड और कनेक्टिविटी की डिटेल

ग्राफिक कार्ड की बात करें तो जेड13 जेन 2 लैपटॉप में Radeon GPU और जेड16 गेंद 2 में RX 6500M जीपीयू दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही लैपटॉप्स में यूएसबी 4.0 पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और SD कार्ड रीडर दिया गया है. साथ ही, दोनों में वैबकैम, 2TB तक इंटरनल स्टोरेज और 64GB तक की LPDDR5x RAM दी गई है.

Z13 Gen 2 & Z16 Gen 2 लैपटॉप की कीमत

लेनोवो Z13 Gen 2 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,649 यूरो (लगभग 1,44,205 रुपये) है. इसकी सेल जुलाई 2023 से शुरू हो जाएगी. वहीं, Z16 Gen 2 लैपटॉप को 1,959 यूरो (लगभग 1,71,283 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस लैपटॉप की बिक्री अगस्त 2023 से शुरू होगी. 

News Reels

Thinkcentre Tio Gen 5 मॉनिटर

ThinkCentre Tiny-in-One Gen 5 मॉनिटर को कंपनी ने दो डिस्प्ले साइज 21.5 इंच और 23.8 इंच में लॉन्च किया है. मॉनिटर की स्क्रीन का रेजलूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz है और पीक ब्राइटनेस 250 निट्स है. कनेक्टिविटी के लिए HDMI 1.4 पोर्ट, वन डीपी 1.4 पोर्ट, दो USB 3.2 जेन 1 टाईप-A पोर्ट और एक USB 3.2 जेन 1 टाईप-B पोर्ट दिया गया है. मॉनिटर में 3W के स्पीकर हैं. Thinkcentre Tio Gen 5 मॉनिटर की शुरुआती कीमत 299 यूरो (लगभग 26,134 रुपये) है.

Acer Aspire 3 भी भारत में है अवेलेबल

Acer Aspire 3 कंपनी का पहला लैपटॉप है, जो Ryzen 5 7000 सीरीज के प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसकी बॉडी भी खास है, क्योंकि बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन के साथ 40Wh की बैटरी मिलती है. लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है.

यह भी पढ़ें – सैमसंग के फोल्डेबल फोन के बाद, ये कंपनी ला रही रोल होने वाला फोन, 5 इंच से डिस्प्ले 6.5 इंच हो जाएगी

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button