आलिया भट्ट ने साड़ी पहन नंगे पांव ‘नाचो-नाचो’ पर किया डांस, एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल

Alia Bhatt Dance Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बीते रविवार को शाम को जी सिनेमा अवॉर्ड 2023 में शिरकत की थी। इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आलिया भट्ट ने अपनी अदाओं से लोगों का दीवाना बनाया है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, अब आलिया भट्ट के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह अलग-अलग परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, आलिया भट्ट का एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाचो नाचो’ पर आलिया भट्ट साड़ी पहनकर डांस कर रही हैं।
आलिया भट्ट का डांस वीडियो हुआ वायरल
फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाचो नाचो’ पर आलिया भट्ट का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट साड़ी पहनकर कुछ डांसर्स के साथ नंगे पांव डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो के लास्ट में आलिया भट्ट बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना के साथ फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाचो नाचो’ पर डांस करते नजर आईं। आलिया भट्ट का डांस देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं और उनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।
Alia @aliaa08 Performance For #NaachoNaacho Song ?❤️???. @RRRMovie #Oscars #NaatuNaatu #ZeeCineAwards2023 pic.twitter.com/okFJLFBPHa
— Sai Mohan ‘NTR’ (@Sai_Mohan_999) February 27, 2023
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्में
गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट ने भी काम किया था। उन्होंने राम चरण की पत्नी का रोल किया था। एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में अजय देवगन और श्रिया सरन कैमियो रोल था। आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और फिल्म ‘जी ले जरा’ है। आलिया भट्ट साल 2023 में ही फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });