‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ सिनेमाघरों में रिलीज, ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ओटीटी पर स्ट्रीम
Today Entertainment News: सिनेमा जगत से कई बड़ी खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ ओटीटी प्लेटफॉर्म के बाद सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजम प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज ‘जी करदा’ का भारत सहित दुनियाभर के 240 देशों में 15 जून, 2023 को वर्ल्ड प्रीमयर होगा। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ सिनेमाघरों में रिलीज
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ बीती 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद फैंस की डिमांड पर मनोज बाजपेयी की इस वेब सीरीज को 2 जून यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ पहली फिल्म है जो ओटीटी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
MANOJ BAJPAYEE – ‘BANDAA’: IN CINEMAS FROM TODAY… In a surprise development, the producers of #SirfEkBandaaKaafiHai have released the film – which premiered on #Zee5 on 23 May 2023 – at select *cinemas* of #India today.#Bandaa – starring #ManojBajpayee – is riding high on… pic.twitter.com/4uVDW0fmV2
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2023
फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ओटीटी पर रिलीज
डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ सिनेमाघरों में 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी। पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था। अब फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजम प्राइम वीडियो पर 2 जून यानी शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है।
PS 2, out on Amazon Prime. pic.twitter.com/SXT1KQk7fr
— LetsCinema (@letscinema) June 2, 2023
तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज ‘जी करदा’ 15 जून को होगा वर्ल्ड प्रीमियर
साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुकीं तमन्ना भाटिया की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है। अब तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘जी करदा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। तमन्ना भाटिया की इस वेब सीरीज का वर्ल्ड प्रीमियर होना है और इसकी डेट भी सामने आ गई है। वेब सीरीज ‘जी करदा’ का भारत सहित दुनियाभर के 240 देशों में 15 जून, 2023 को वर्ल्ड प्रीमयर होगा।
सोनू सूद ने भट्टे पर बनाई ईंट
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। सोनू सूद ने कोरोना के समय से लगे लॉकडाउन में काफी लोगों की मदद की थी और अभी भी कर रहे हैं। अब सोनू सूद ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह वह भट्टे पर एक मजदूर के साथ ईंट बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
देश का मज़दूर ही देश बनाता है ??
हमारे प्रवासी भाई ❤️ pic.twitter.com/A6ivpDC9HW— sonu sood (@SonuSood) June 2, 2023
बोनी कपूर ने शादी की सालगिरह पर श्रीदेवी को किया याद
मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर की 2 जून को 27वीं सालगिरह है। इस मौके पर बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी के साथ की तस्वीर शेयर की हैं। बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘1996 में 2 जून को हमने शिरडी में शादी की थी। आज हमने 27 साल पूरे कर लिए हैं।’ बताते चलें कि श्रीदेवी का साल 2018 को निधन हो गया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });