मर्डर :तमिलनाडु में महिला ने अपने भाई समेत उसके 4 दोस्तों को जहरीला खाना खिला के मारा

तमिलनाडु के सिवकासी शहर से दिल दहला देने वाली ख़बर आयी है , जहाँ एक महिला ने अपने भाई समेत चार लोगों की जान ले ली I पुलिस को उसने बताया की उसके मारने का इरादा सिर्फ उसके भाई का था , लेकिन फिर उसने खाने में जहर मिला के सबकी जान ले ली I महिला ने चिकन करी में जहर मिलाया था जिसके खाने से लोगों की मौत हुई है I
पुलिस मामले की जांच कर रही है , पुलिस से पूछ-ताछ में महिला ने बताया की उसका इरादा बस उसके भाई को मारना था , लेकिन फिर खाने पे बैठे उसके भाई के साथ उसके चारों दोस्तों की भी उसने जहरीली चिकन करी खिला कर जान ले ली I आरोपी महिला ने बताया की उसका एक प्रिंटिंग प्रेस वाले के साथ संबंध था और उसका भाई इसके शख्त खिलाफ था. इस वजह से महिला ने अपने भाई की हत्या की प्लानिंग की और भाई समेत 4 लोगों की जान ले ली I पुलिस ने महिला समेत प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को हिरास्त में ले लिया है।