मणडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद के द्वारा आयोजित कौशल सुधार प्रशिक्षण (उद्योग-सिलाई/कटिंग) 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत

विशेष संवाददाता बिजनौर: ग्राम सादकपुर उर्फ बिलासपुर ब्लाक मोहम्मदपुर देवमल जिला बिजनौर में मणडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद के द्वारा आयोजित कौशल सुधार प्रशिक्षण (उद्योग सिलाई/कटिंग) 16-07-2021 से 30-07-2021से 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला महिला कल्याण अधिकारी बिजनौर रविता राठी ने उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संघ के विधिक सलाहकार अतहर सईद एडवोकेट,उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष असलम खान (ग्राम प्रधान सादकपुर पंचायत), उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संघ की उपाध्यक्ष मीना धीमान व मणडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद के रोहित यादव कनिष्ठ सहायक, शम्स ऐ शिराज तकनीकी साहयक व सुमन मुख्य प्रशिक्षक, के आतिथ्य में किया ।
जिला महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि ये महिलाओं के सशक्तिकरण और रोजगार के लिए बहुत ही बढिया पहल है और ये प्रशिक्षण महिलाओं के कौशल में सुधार करेगा।
महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि आप मेरे से सीधे तौर पर मेरे ऑफिस में आकर मुझसे मिल सकती हैं ।
इस मौके पर संजय सैनी, शहजाद हुसैन, रिषिपाल सिंह, शिवकुमार भोले, समर सिंह, पवन कुमार मास्टर मुकेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, विपिन कुमार, शिवकुमार, रिंकी व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।