रिकी पोंटिंग के निगरानी में खेलेगी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम , बॉल टेंपरिंग के बाद हुआ फैसला..

हाल ही में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद , ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है की ऑस्ट्रेलिया टीम के पहले विदेश दौरे पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी सपोर्ट स्टाफ बनकर ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड साथ जाएंगे l यह दौरा 13 जून से शुरू होगा. पांच वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पे जायेगी ऑस्ट्रेलिया टीम lइस दौरान रिकी पोटिंग अपने पुराने साथ और कंगारू टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर टीम के लिए काम करेंगे l
Ricky Ponting will be back in Aussie colours in the UK later this week, joining Justin Langer's coaching staff. FULL STORY: https://t.co/HRfXxe7FpB pic.twitter.com/DrcrY1ZJ8z
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 6, 2018
ऐसा इसलिए की पिछले टेस्ट जो की ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बिच में खेला गया था जिसमें बॉल टैंपरिंग मामले में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को तहत दोषी पाया था। जिसके बाद खेल जगत में इस घटना की बहुत निंदा हुए थी l यह विवाद
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा इतिहास था l रिक्की पोंटिंग के निगरानी में आने वाले सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा हलाकि इस फैसले को होने वाले वर्डकप के नजरिये से भी देखा जा रहा है , टीम ऑस्ट्रेलिया को पोंटिंग का साथ फायदेमंद होगा l