WhatsApp मैसेज के वजह से भड़की हिंसा ,खूनी संघर्ष में 1 की मौत, 3 घायल

आज फिर से सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव देखने को मिला , अक्सर लोग बिना फैक्ट चेक किये सोशल मीडिया के खबरों को सही मान कर नफरत के शिकार हो जाते है , और उसी का रूप देखने को मिला हरियाणा के सोनीपत में जहाँ WhatsApp ग्रुप पर भड़की हिंसा में एक युवक की जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए l घटना हरियाणा के सोनीपत की है, जहां व्हाट्स एप ग्रुप पर आए एक मैसेज को लेकर हिंसा भड़क गई। हिंसक झड़प में 28 साल के एक युवक की जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
#Haryana: A 28-year-old man was killed & three others were injured after a fight over a message in a WhatsApp group turned violent in Sonepat. Police says, 'Case has been registered against the accused. As of now, all the accused absconding'. pic.twitter.com/IUTwZ4DFLv
— ANI (@ANI) June 5, 2018
मृतक की पहचान सोनीपत के दिल्ली कैंप निवासी लव के रूप में की गई है,लव के भाई अजय ने बताया कि उसने अपने परिवार के साथ डिनर के बाद ली गई तस्वीर गलती से एक व्हाट्स एप ग्रुप पर शेयर कर दिया था, जिसे लेकर उसकी दिनेश से बहस हुई। फिर मामला इतना बढ़ गया की बाद दिनेश ने लव को घर बुलाया और वहां उसने अपने घरवालों के साथ मिलकर उस पर लोहे की रॉड और ईंटों से हमला कर दिया। और देखते देखते हिंसा भड़क गयी दोनों तरफ से लोग भीड़ गए l सर में विशेष चोट की वजह से लव की जान चली गयी और साथ 3 लोग घायल भी हुए , दिनेश व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है की दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’