उत्तर प्रदेश
नौ हजार गर्भवती महिलाओं में मिली खून की कमी

बिजनौर में शासन द्वारा प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इससे बावजूद जिले में करीब नौ हजार गर्भवती महिला एनिमिया (रक्त की कमी) से पीड़ित मिली हैं।

जिले में करीब 52 हजार महिला गर्भवती है। शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं का समय समय पर टीकाकरण किया जाता व हौसला पोषण योजना चलाई जाती है और प्रत्येक दिन केंद्र पर महिलाओं को कैल्शियम व आयरन की गोली भी दी जाती है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई गर्भवती महिलाओं की जांच में 9052 महिलाएं एनिमिया से पीड़ित मिली है। कई बार प्रसव के दौरान रक्त की कमी होने से महिलाओं की जान भी चली जाती है। एसीएमओ डा.रोहिताश ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी दूर करने के लिए केंद्रों पर आयरन व कैल्शियम की गोली दी जाती है और ऐसी महिलाओं के खानपान भी विशेष ध्यान रखा जाता है।
केंद्र महिलाओं की संख्या
चंदक 737
हल्दौर 1946
नहटौर 1783
धामपुर 740
स्योहारा 292
कासमपुरगढ़ी 266
कोतवाली देहात 1033
किरतपुर 814
नजीबाबाद –
नूरपुर 1108
जलीलपुर –
बिजनौर (पीपीसी) 221
धामपुर (पीपीसी) 96
नगीना (पीपीसी) 16
नजीबाबाद (पीपीसी) –
कुल 9052
महिला प्रसवोत्तर केंद्र (पीपीसी)नोट : यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग से लिए गए हैं।
केंद्र महिलाओं की संख्या
चंदक 737
हल्दौर 1946
नहटौर 1783
धामपुर 740
स्योहारा 292
कासमपुरगढ़ी 266
कोतवाली देहात 1033
किरतपुर 814
नजीबाबाद –
नूरपुर 1108
जलीलपुर –
बिजनौर (पीपीसी) 221
धामपुर (पीपीसी) 96
नगीना (पीपीसी) 16
नजीबाबाद (पीपीसी) –
कुल 9052
महिला प्रसवोत्तर केंद्र (पीपीसी)नोट : यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग से लिए गए हैं।