बिजनौर लोकसभा के प्रत्याशी माननीय श्री चंदन चौहान जी एवं नगीना लोक सभा भाजपा से उम्मीदवार माननीय ओम कुमार जी के को जिताने का संकल्प अपना दल एस के मण्डल प्रभारी डा० हरीशंकर पटेल दिलाया
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशन में लोकसभा के चुनाव मे गठबन्धन धर्म को निभाने के लिए जनपद बिजनौर के चांदपुर में अपना दल एस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के पार्टी के प्रदेश महासचिव / संयोजक जकी उल नासिर जी के नेतत्व मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरादाबाद मंडल के प्रभारी / राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डा० हरीशंकर पटेल जी ने चुनावी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बिजनौर के कार्यकत्ताओं को बिजनौर लोकसभा के प्रत्याशी माननीय श्री चंदन चौहान जी एवं नगीना लोक सभा भाजपा से उम्मीदवार माननीय ओम कुमार जी के लिए जी जान से वोट मांग कर सम्मानित दौनों प्रत्याशियों को रिकार्ड मतो से विजयी बनाने में अपना योगदान देनें के लिए जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे .श्रीकुलदीप जी राजकुमार त्यागी जी की गरिमामयी उपस्थित रही तथा कपिल चौधरी जी अनूप बाल्मीकि जी महिला मंच साजिदा जी नाजिया परवीन जी राशिद अल्वी जी किसान मंच जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल जी महिला मंच नेता हनीफा जी आरएलडी नेता वीरेंद्र चौधरी जी चंद्रपाल सिंह गुर्जर जी लोकसभा प्रभारी मुंशाद अली जी , मुरादाबाद जिलाध्यक्ष – कलीम अख्तर , बिजनौर के जिला कोषाध्यक्ष रामगोपाल जी सहित पार्टी की अनेकों बहनो सहित सैकडों लोगों ने गठबंधन धर्म निभाने के लिए सकल्प लिया
`