पडोसियों की मुस्तैदी व सी सी टीवी कैमरों के कारण चाँदपुर मे डकैती की घटना टली ।

जावेद इक़बाल (प्रभारी मुरादाबाद मण्डल) : बीती रात चांदपुर के मोहल्लह क़ज़ियान मे रहने वाले इमरान के घर पर उसकी अनुपस्थिति मे डकैतो ने धावा बोल दिया सब्बल व सरयो की मदद से मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़ कर डकैत अन्दर घुस गये व सारा घर उलट पुलट कर दिया इससे पहले की कोई बड़ी घटना या माली नुक्सान होता पडोसियों ने अपने घर के दरवाज़े पर लगे सी सी टीवी कैमरे मे उन्हे देख लिया व आस पास के लोगो को फ़ोन करके जगा दिया डकैतो ने पडोसियों के दरवाज़े भी बाहर से बन्द कर दिये। पडोसियों ने मुस्तैदी का प्रदर्शन करते हुवे पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस भी कोई कोताही ना बरतते हुवे आनन फानन मे घटना स्थल पहुंच गई परन्तु क़िस्मत के धनी डकैत होने वाली जागर को भांप गये और बिना कुछ क़ीमती सामान के सर पर पैर रख कर पुलिस के पहुंचने से पहले रफूचक्कर हो गए । ज्ञात हो की मकान स्वामी अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गया हुआ था। पुलिस ने पड़ोसियों की सजगता मुस्तैदी व समझ्बूझ्ता की तारीफ करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। और कहा की अन्त भला तो सब भला। पुलिस अपराधियों की तलाश मे जुट गई है।