जानें क्यों है योग दिवस पे नरेंद्र मोदी को सांप और बंदरों से खतरा ,जांच में जुटी टीम..

देहरादून : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018 का आयोजन 21 जून 2018 को देहरादून के एफआरआई में होगा , 50 से 60 हजार लोग इसमें भाग लेंगे , देहरादून की पुलिस प्रशाशन पूरी तयारी में जुटी हुए है , त्यारी पूरी जोड़ो से चल रही है.
लेकिन उधर ही वन विभाग के लिए सबसे बड़ा चुनौती है सांप और बन्दर . खतरा है की वन के इलाको से आने वाले सांप और बन्दर योग दिवस पे होने वाले आयोजन में कोई खलल न डाले ,इस वजह से पुरे अधिकारी सतर्क है , वन विभाग कार्यक्रम स्थल के आसपास से सांप, बंदरों को हटाने में लगा है। देहरादून के डीएम एसए मुरुगेशन ने विभाग को मैदान को साफ कराने के आदेश दिए हैं। देहरादून वन विभाग का कहना है , की उन्होंने दो टीम बनायीं है , विभाग की दो टीमें वहां तब तक रहेंगी जब तक योग कार्यक्रम पूरा नहीं हो जाता है। एफआरआई कैंपस 450 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ है। यह क्षेत्र मसूरी फॉरेस्ट डिविजन से भी जुड़ा हुआ है। और यहाँ अक्सर सांप और बन्दर तेंदुए देखा जाना कोई बड़ी बात नहीं है . आपको बता दे की इसी कैंपस में 3 साल पहले तेंदुए ने हमला कर 16 वर्षीय बच्चे की जान ले ली थी l