पेट्रोल-डीजल के बाद CNG की कीमतों में उछाल,महंगाई की मार से जनता बेहाल

अभी हाल में ही पेट्रोल डीजलों में बढे कीमतों के दर्द से लोग उभरे भी नहीं थे की , सीएनजी के कीमतों की बढ़ोतरी ने आम लोगो की चिंता और दुगुनी कर दी I जी हाँ अब सोमवार मध्यरात्रि दिल्ली में सीएनजी 41.97 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है I वही दिल्ली के सटे इलाकों में यानी की नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1.55 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि के साथ 48.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.अभी हाल में ही सरकार द्वारा रेट बढ़ाये जाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये और डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर हो गया I
आईजीएल ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से CNG कीमतों में बढ़ोतरी हुए है .इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि रात 12:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक कुछ चुनिंदा आउटलेट्स पर सीएनजी के बिक्री मूल्य में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट जारी रहेगी.
वहीँ विपक्ष बढ़ते महंगाई को लेकर, इसे बीजेपी सरकार की मंसा बता रही है की ये जान बुझ के लोगो को परेशान करने के भावना से ये सब कर रह रही है I