बिजनौर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय गैंग से 30 की संख्या में रिवाल्वर, बन्दूक व तंमचे बरामद।

अन्तर्राज्जीय असलाहों के स्मगलरों से 30 निर्मित असलाह सहित 20 असलाहों के पार्ट सहित कुल 50 असलाह की बरामदगी की गयीः-
आगामी विधान-सभा चुनाव 2017 को शान्तिपूर्वक व निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बिजनौर श्री अजय कुमार साहनी द्वारा कैप्टन एम0एम0बेग पुलिस अधीक्षक नगर व डा0 धर्मवीर सिह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्र बनाने व खरीद फरोक्त करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाने का आदेश पारित किया गया था।
उक्त घटना के अनावरण में क्राइम ब्रान्च /स्योहारा की पुलिस टीम को पतारसी-सुरागरसी के पश्चात् उस समय एक उल्लेखनीय सफलता मिली जब दिनांक 09.01.2017 को स्यौहारा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सहसपुर से निम्न 02 अभि0 को गिरफ्तार किया गयाः-
1- नईम अहमद पुत्र रमजानी नि0मौ0शैखान कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर।
2- शमसाद उर्फ गज्जू पुत्र यासीन कुरैशी नि0मौ0 गुलजार नगर कस्बा जलालाबाद थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
उक्त अभि0गण के कब्जे से भारी मात्रा में बने व अधबने तंमचे व रिवाल्वर तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणो सहित बरामद हुये।
बरामदगी का विवरणः-
1 01 बन्दूक 12 बोर।
1. 12 तंमचे 12 बोर।
2. 14 तंमचे 315 बोर ।
3. 01 तंमचा 32 बोर।
4. 02 रिवाल्वर 32 बोर।
5. 8 खोखा कारतूस ।
6. 16 अधबनी नाल ।
7. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण।
उपरोक्त अभियुक्तगण से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उपरोक्त नईम अवैध शस्त्र बनाने में माहिर है, जो पूर्व मे भी जेल जा चुका है। उक्त नईम आगामी विधान-सभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए अवैध शस्त्रों की बिक्री अधिक होने की सम्भावनाओं को देखते हुए अपने मकान में शस्त्र बनाकर बेचने की योजना बना रहा था ये दोनों अवैध शस्त्रों को जनपद बिजनौर व आस-पास के जनपदों व राज्यों मे बेचते थे। उक्त गैंग द्वारा 12 बोर व 315 बोर का तंमचा चार से छः हजार रू0 मे बेचते थे व रिवाल्वर बीस हजार रू0 मे बेचते थे।
अभि0 नईम का अपराधिक इतिहास :-
1- मु0अ0सं0 177/07 धारा 3/5/25 शस्त्र अधि0 थाना हीमपुर बिजनौर।
2- मु0अ0सं0 09/17 धारा 3/5/25 शस्त्र अधि0 थाना स्योहारा, बिजनौर।
अभि0 शमसाद का अपराधिक इतिहास :-
1- मु0अ0सं0 416/04 धारा 382 भादवि थाना नजीबाबाद बिजनौर।
2- मु0अ0सं0 629/04 धारा 382/411 भादवि थाना नजीबाबाद बिजनौर।
3- मु0अ0सं0 765/04 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना नजीबाबाद बिजनौर।
4- मु0अ0सं0 766/04 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना नजीबाबाद बिजनौर।
5- मु0अ0सं0 1144/04 धारा 2/3 गैंग0 अधि0 थाना नजीबाबाद बिजनौर।
6- मु0अ0सं0 441/08 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 थाना नजीबाबाद बिजनौर।
7- मु0अ0सं0 1841/08 धारा 18/20 एन0डी0पी0एस0 अधि0 थाना नजीबाबाद बिजनौर।
8- मु0अ0सं0 222/13 धारा 307 भादवि थाना नजीबाबाद बिजनौर।
9- मु0अ0सं0 223/13 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना नजीबाबाद बिजनौर।
10- मु0अ0सं0 190/2000 धारा 395/392/412 भादवि थाना नगीना देहात बिजनौर।
11- मु0अ0सं0 09/17 धारा 3/5/25 शस्त्र अधि0 थाना स्योहारा, बिजनौर।
पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन, बरेली द्वारा 15,000/रू0 नकद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गई है।