विडिओ वायरल : दबंग महिला ने साइड नहीं मिलने पे ऑटो ड्राइवर पे चला दी गोली

आज गुरुग्राम में हुई घटना वाकई चौंका देने वाली है , जहाँ मामूली सी कहा सुनी को लेकर महिला ने अपने पर्स से देसी कट्टा निकालकर ऑटो ड्राइवर पे गोली चला दी , गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना गुरुग्राम के भवानी एन्क्लेव इलाके की है. करीब 9 बजे के आस पास सड़क किनारे एक ऑटो वाला फ़ोन पे किसी से बात कर रहा था , तभी स्कूटी सवार महिला ने ऑटो वाले से रास्ता माँगा , बस इसी बात पे बेहेस हो गयी बात इतनी बढ़ गयी की और महिला ने गुस्से में आ के ऑटो चालक को गोली मार दी , घटना के बाद सुनील को इलाज लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने बताया की दोनों एक ही मुहल्ले के है .
महिला की पहचान सपना के रूप में हुआ है वहीं ऑटो चालक की पहचान सुनील कटारिया के रूप में हुआ है . महिला के खिलाफ ipc की धारा 323 , 307 , आर्म्स एक्ट धारा 24 , 54 , 59 के तहत केस दर्ज कर लिया है .पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस महिला के पास हथियार आया कहाँ से , कहीं महिला अपराध जगत से तो नहीं जुड़ी है .