यामी गौतम शादी के तीन साल बाद बनीं मां, एक्ट्रेस ने बेटे का रखा यूनिक नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने फैंस को खुशखबरी सुनाई है। यामी गौतम ने 20 मई को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वह मां बन गई हैं। यामी गौतम ने बेटे को जन्म दिया है और काफी खुश हैं। यामी गौतम और डायरेक्ट-प्रोड्यूसर आदित्य धर ने साल 2021 में शादी की थी। इस तरह ये कपल शादी के तीन साल बाद माता-पिता बना है। यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का काफी यूनिक नाम रखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। वहीं, यामी गौतम और अदित्य धर की सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस कपल के बेटे का क्या नाम है।
यामी गौतम और आदित्य धर ने शेयर किया सोशल मीडिया पोस्ट
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेम पोस्ट शेयर कर माता-पिता बनने की खुशखबरी शेयर की है। इस कपल ने अपने पोस्ट में डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया है। यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का काफी यूनिक नाम रखा है। इस कपल के बेटे का नाम वेदाविद (VEDAVID) है। इस नाम का मतलब होता है जिसे वेद का ज्ञान हो। यामी गौतम और आदित्य धर को माता पिता बनने पर ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, नेहा धूपिया, राशि खन्ना सहित तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बधाई दे रहे हैं।
यामी गौतम और आदित्य धर ने 2021 में की शादी
यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून, 2021 में शादी की थी और ये कपल तीन साल बाद माता-पिता बने हैं। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ में यामी गौतम ने काम किया था। इस फिल्म के दौरान यामी गौतम और आदित्य धर एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को जगजाहिर नहीं किया। यामी गौतम और आदित्य धर ने शादी के करके अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया। इस कपल की शादी में सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थए। फिलहाल, यामी गौतम और आदित्य धर अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…