अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में हुई इस साउथ एक्टर की एंट्री, नाम जानकर झूम उठेंगे फैंस!
बॉलीवुड इंडस्ट्री पॉपुलर एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की मच-अवटेड मूवीज में से एक है। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर खबर है कि अब ये 15 अगस्त को रिलीज ना होकर नवंबर में रिलीज होगी। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग सेट से हाल ही में वीडियोज और फोटोज वायरल होने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए थे। अब अजय देवगन की फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया जिसने फैंस को ज्यादा ही उत्साहित कर दिया है। दरअसल, फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में एक साउथ एक्टर की एंट्री हो गई है। आइए जानते हैं कि अजय देवगन की फिल्म में कौन सा साउथ एक्टर नजर आने वाला है।
‘सिंघम अगेन’ में तेलुगू स्टार अजय की एंट्री
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री के एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट फैंस को एक्साइटमेंट डबल करने वाला है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अजय देवगन तेलुगू स्टार अजय के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ बताया जा रहा है कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय की एंट्री हो गई है और उन्हें महत्वपूर्ण किरदार के लिए कास्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि अजय फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। अब देखने वाली बात होगी कि अजय देवगन की फिल्म में तेलुगू स्टार अजय नजर आएंगे या नहीं।
‘सिंघम अगेन’ में जैकी श्रॉफ भी आएंगे नजर
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की जम्मू कश्मीर में हो रही शूटिंग से ही में वीडियोज और फोटोज वायरल हुए थे। जिसमें आप देख सकते हैं कि अजय देवगन और जैकी श्रॉफ का फाइट सीन शूट किया जा रहा है। फिल्म की सेट से लीक हुए फोटोज और वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म’सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो होने वाला है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…