टैकनोलजी

Realme C67 5G आज होगा लॉन्च, सस्ते में मिलेगी 5000 mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा, कीमत जानिए

Realme C67 5G price: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी अब से कुछ देर बाद भारत में Realme C67 5G जोकि एक पॉकेट फ्रेंडली 5G फोन होगा उसे लॉन्च करने करने वाली है. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आर्डर कर पाएंगे. मोबाइल फोन का डिजाइन Realme Narzo 60x 5G की तरह ही है. इसमें आपको राउंड मॉड्यूल में कैमरा सेटअप और 2 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे. जानिए कितनी होगी फोन की कीमत?

प्राइस हो सकता है इतना

लीक्स के अनुसार, भारत में रियलमी इस फोन को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है जिसमें 4/128GB और 6/128GB शामिल है. स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 13,499 रुपये और 14,999 रुपये रहने की उम्मीद है. स्मार्टफोन को आप ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आर्डर कर पाएंगे.

स्पेक्स ये सब मिलेंगे

Realme C67 5G के स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा कंपनी दे सकती है. 

Realme C67 5G में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी को 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. साथ ही वॉल्यूम रॉकर बटन भी इसी साइड में होंगे. कंपनी Realme C67 4G फोन भी लॉन्च करने वाली है जिसमें 108MP का कैमरा, स्नैपड्रैगन 685 6nm प्रोसेसर और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. ये स्मार्टफोन 19 दिसंबर को इंडोनेशिया में लॉन्च होगा.  ध्यान दें, ये स्पेक्स लीक्स आधारित हैं. इनमें बदलाव संभव है. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

कल लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन 

कल पोको भारत में एक बजट फोन लॉन्च करने वाली है जो Poco C65 होगा. इसमें आपको 2 कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. मोबाइल फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है.  

यह भी पढ़ें:

Aditya-L1: जानिए किस कैमरे ने खींची सूरज की तस्वीर, तपती आग में भी इसने कैसे किया काम?

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button