खेल और मनोरंजन

जब महान सचिन को घूरने लगे गेंदबाज अशोक डिंडा, तो फिर शतक लगाकर भगवान ने लिया बदला – Cricket Origin

जब सचिन तेंदुलकर को घूरने लगे थे गेंदबाज अशोक डिंडा, शतक लगाकर भगवान ने लिया था बदला:

क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर का क्या कद है, यह किसी परिचय की मोहताज नही है। अपने बल्ले के दम पर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में खुद को भगवान के सिंहासन पर बैठा लिया है ।

ऐसे में जब भी कभी सचिन की शान में गुस्ताखी होती है, पूरा क्रिकेट जगत और स्वाभाविक रूप से सचिन के फैंस नाराज हो जाते हैं। सचिन की शान में गुस्ताखी करने का एक ऐसा ही किस्सा साझा करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने 2007 के रणजी ट्रॉफी मुकाबले को याद किया।

दीप दासगुप्ता के अनुसार बंगाल और मुंबई के बीच खेले गए मैच के दौरान एक बेहद आश्चर्यजनक घटना हुई। इस मैच में युवा गेंदबाज अशोक डिंडा गेंदबाजी के दौरान सचिन तेंदुलकर को घूरने लगे थे।

2007 रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बंगाल और मुंबई के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में मुंबई की टीम में सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, अजीत आगरकर, वसीम जाफर जैसे नामी खिलाड़ियों के साथ-साथ वर्तमान में भारतीय कप्तान युवा रोहित शर्मा भी शामिल थे।

बंगाल के लिए टीम की कप्तानी दीप दासगुप्ता कर रहे थे और अशोक डिंडा उस समय नए-नए क्रिकेट जगत में आए थे।

टीम की कप्तानी कर रहे दीप दासगुप्ता के अनुसार “हमने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया. विकेट गिली थी और मुंबई को शुरुआती झटके लग चुके थे। 2 विकेट गिरने के बाद सचिन तेंदुलकर मैदान में आए। अशोक डिंडा का वह पहला ही सीजन था और वो औसत से ज्यादा तेज गेंद डाल रहे थे।”

“डिंडा कि आदत थी कि जब वे बल्लेबाज को बिट करते थे तो दो तीन कदम आगे जाकर उसकी और घूरते थे। मैंने उनसे पहले ही कहा था कि सचिन के साथ ऐसा मत करना।”

आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि, “डिंडा की एक गेंद सचिन की कोहनी पर जाकर लगी और डिंडा अपनी आदत के अनुसार सचिन को घूरने लगे। तब मैंने कहा कि ये क्या कर रहे हो? मैंने उसे वापस जाने के लिए कहा और उसके बाद सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में शतक जड़ दिया। इसलिए आपको सचिन से हमेशा सावधान रहना चाहिए।”

ऐसे कई किस्से क्रिकेट जगत में मौजूद है। जब सचिन तेंदुलकर ने अपने विरोधियों को अपने बल्ले से जवाब दिया है। उनके चाहने वाले जरूर जवाब देते हैं।

हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने 22 में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को लेकर एक ट्वीट किया। जिस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन सचिन की शान में गुस्ताखी कर दी। और फिर क्या था? सचिन के चाहने वालों ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को ट्रोल कर दिया।

दरअसल, सचिन ने 22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी पर ट्वीट करते हुए लिखा, “कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी देखकर शानदार लग रहा है। उम्मीद है कि इस खूबसूरत खेल को नए दर्शक मिलेंगे। भारतीय महिला टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स के सफर के लिए हार्दिक बधाई।”

सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्नस लैबुशाने ने कमेंट करते हुए लिखा कि सहमत सचिन। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने सचिन के नाम के आगे सर नहीं लिखा। जिस पर सचिन के फैंस आग बबूला हो गए और सोशल मीडिया पर कंगारू बल्लेबाज की खूब खिंचाई हुई।

Ankit Agnihotri

मैं अंकित हूं, मैंने SBT24 के लिए एक ऑनलाइन समाचार संपादक के रूप में काम किया है, जिसमें मेरे नाम पर ट्रेंडिंग स्कूप्स की एक लंबी सूची है। मैंने वर्ष 2021 से SBT24 से शुरुआत की है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button