टैकनोलजी

इस हफ्ते लॉन्च होंगे कई सस्ते फोन, नया लेने का प्लान है तो पढ़ें सभी की डिटेल

Upcoming Smartphone 2023: अगर आप अपने लिए 10,000 रुपये की रेंज में एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये हफ्ता आपके लिए मजेदार रहने वाला है क्योंकि कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस हफ्ते सस्ते मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से मोबाइल फोन लॉन्च होने वाले हैं और इनमें आपको क्या स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. 

Infinix HOT 30i

कल इंफिनिक्स भारत में अपना बजट सेगमेंट फोन Infinix HOT 30i को लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन की कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है. खास बात ये है कि आपको इस प्राइस रेंज में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर, 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्पले, 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज और 5000 एमएएच की बैटरी मोबाइल फोन में मिलेगी. 

Moto G13

मोटो भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G13 को 29 मार्च को लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन को आप दो कलर ऑप्शन मेट चारकोल और ब्लू लैवेंडर में ऑर्डर कर पाएंगे. स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर करता है जिसमें आपको 4GB रैम, 5000 एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा. 

शाओमी लॉन्च करेगा दो सस्ते फोन

30 मार्च को शाओमी भारत में 2 सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें एक Redmi Note 12 4G और दूसरा Redmi 12C है. Redmi Note 12 4G में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 का सपोर्ट मिलेगा जो 8GB रैम के साथ आएगा. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 36 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इस फोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये फोन Redmi Note 12 सीरीज के तहत लॉन्च होगा. जनवरी में कंपनी 12 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी है.

News Reels

इसी तरह शाओमी Redmi 12C स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी. इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी G85 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी, 6.7 इंच की डिस्प्ले और 6GB की रैम मिलेगी. मोबाइल के लॉन्चिंग इवेंट को आप घर बैठे शाओमी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मैसिव डिस्काउंट! 22 हजार के इस फोन को सिर्फ 950 में बनाएं अपना, यहां से करें आर्डर

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button